Asarfi

Ballia : बेल्थरारोड डिपो: रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्राइवेट बसों को लेकर हुआ विवाद

width="500"

बलिया। परिवहन निगम मुख्यालय के निर्देशों के तहत बेल्थरारोड डिपो पर संगठन कर्मियों व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी रोडवेज बसों में यात्रियों की व्यवस्था तथा प्राइवेट बसों को बस स्टेशन के सामने खड़ा न होने देने के लिए लगाई गई थी।
इसी क्रम में मंगलवार को जब संगठन कर्मी यात्रियों को निगम की बसों में बैठा रहे थे और प्राइवेट बस चालकों को बस स्टेशन से हटने के लिए कह रहे थे, तभी कुछ प्राइवेट बस संचालकों ने आकर गाली-गलौज शुरू कर दी। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि मारपीट की नौबत आ गई। घटना से क्षुब्ध होकर संगठन कर्मियों ने लगभग 9ः30 बजे धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने यह स्पष्ट मांग रखी कि जब तक कोई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर समझौता नहीं कराता और प्राइवेट बसों को हटवाने का ठोस आश्वासन नहीं देता, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।


कुछ समय बाद थाना उभांव के प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को यह भरोसा दिलाया कि अब से रोडवेज परिसर के सामने किसी भी प्राइवेट बस को खड़ा नहीं होने दिया जाएगा, और वहां नियमित रूप से पुलिस तैनात की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद संगठन कर्मियों ने 11 बजे धरना समाप्त कर दिया और बसों का संचालन पुनः प्रारंभ कर दिया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *