Ballia : फेफना-मऊ मार्ग: वाहवाही लूटने में मंत्री व सांसद

रोशन जायसवाल,
बलिया। फेफना से मऊ तक फोरलेन के तर्ज पर सड़क चौड़ीकरण का अभी डीपीआर बना नहीं कि मंत्री और सांसद में इसका श्रेय लेने का होड़ मचा हुआ है। फरवरी माह में घोसी लोकसभा से सपा सांसद राजीव राय ने अपने आईडी से सोशल मीडिया पर एक पत्र जारी किया है कि 13 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर फेफना-मऊ मार्ग के चौडीकरण का प्रस्ताव दिया गया था।
पत्र में उन्होंने दिया था कि राष्ट्रीय राजमार्ग 128बी मऊ बलिया मार्ग को चार लेन के बनवाने के लिये अपना प्रस्ताव दिया था। वहीं मऊ के निवासी उर्जा व नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और उसके बाद एनएचआई के अधिकारियों को जल्द से जल्द फेफना-मऊ मार्ग चौड़ीकरण चार लेन में सड़क बनवाने के लिये डीपीआर तैयार करने के लिये कहा। इस सिलसिले में जब एनएचआई के अधिकारियों से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि फेफना से मऊ तक सड़क चौड़ीकरण होगा साथ ही कुल पांच फ्लाईओवर बनेंगे। ये फ्लाईओवर इसलिये बनेंगे कि पांच जगहों पर रेलवे क्रासिंग है। इसको देखते हुए पांच फ्लाईओवर बनाने की भी चर्चा हो रही है।
वहीं फेफना में चर्चा यह भी हो रही है कि चितबड़ागांव में वर्ष 2022 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे शिलान्यास समारोह में आये हुए थे और उन्होंने घोषणा किया था कि फेफना रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर बनेगा। बहरहाल जो भी हो जनता को काम दिखना चाहिए, कब बनेगा यह वक्त तय करेगा लेकिन मंत्री और सांसद वाहवाही लूटने में लगे है और उनके कार्यकर्ता भी साथ दे रहे है।

फेफना से नहीं बल्कि माल्देपुर से मऊ तक बने सड़क
फेफना से मऊ तक की दूरी लगभग 65 किलोमीटर है, यदि 10 किलोमीटर और ले लिया जाए तो माल्देपुर से मऊ तक का सफर आसान हो जाएगा। बलिया वासियों को पूर्वांचल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे तक का सफर करने में आसानी रहेगी। लेकिन इसके लिये परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, सांसद सनातन पांडेय और विधायक संग्राम सिंह यादव को भी पहल करनी होगी।

