Ballia : बाबाधाम जा रही पिकअप में ट्रेलर ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत

बिहार के बेगूसराय के पास हुआ हादसा, बलिया के तेतारपुर गांव के थे श्रद्धालु
बलिया। नरही थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से बाबा धाम जा रहे 25 श्रद्धालुओं की पिकअप को बिहार के बेगूसराय में रविवार की सुबह ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिसमें लाची देवी, हरेंद्र राजभर, मुघुन राजभर और घुरूहू राम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ग्राम प्रधान सहित 21 श्रद्धालु घायल हुए। सूचना पर पहुंची बिहार पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतकों का पोस्टमार्टम करवा रही है। वही घायलों का इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह बलिया के नरहीं थाना क्षेत्र के तेतारपुर गांव से 25 श्रद्धालु पिकअप पर सवार होकर झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम जलाभिषेक के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही पिकअप बिहार के बेगूसराय जिले में पहुंची, वैसे ही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें लाची देवी (45वर्ष) पत्नी मुघुन राजभर और हरेंद्र राजभर (60 वर्ष) की मौके पर ही हो गई। जबकि टक्कर में गंभीर रूप से घायल मुघुन राजभर (48 वर्ष) और घुरूहू राम (45 वर्ष) को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया जा रहा था तो उनकी रास्ते में मौत हो गई।
जबकि प्रधान समेत 21 लोग घायल हो गए। जिनका इलाज किया जा रहा है। उधर, हादसे की जानकारी होते ही तेतारपुर गांव में कोहराम मच गया है।
पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की सूचना मिलते ही गांव में बड़ी संख्या में लोग शोक व्यक्त करने पहुंचे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में ट्रेलर चालक की लापरवाही हादसे का मुख्य कारण रही है। ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।

