Ballia : डायट पकवाइनार के परित्यक्त भवन में फांसी लगाकर युवती ने दी जान

बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत स्थित डायट पकवाइनार के एक परित्यक्त भवन में बुधवार देर शाम एक युवती ने दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा पुलिस बल एवं फॉरेंसिक टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतका की पहचान प्रिया गिरि (25 वर्ष), पुत्री सुरेन्द्र गिरि, निवासी नरसिंह मठिया, पकवाइनार के रूप में की गई है। इस घटना से क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट रूप से पता चल सके।
सुसाइड नोट बरामद, पुलिस कर रही जांच
मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसे पुलिस द्वारा परीक्षण के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा ने जानकारी दी कि पकवाइनार चौकी को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक युवती ने डायट पकवाइनार के परित्यक्त भवन में आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही सीओ रसड़ा व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसकी जांच जारी है। परिजनों से बातचीत के उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

