Ballia : पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में लगी गोली, गिरफ्तार

बलिया। नगरा थाना पुलिस ने गुरुवार भोर करीब 2ः37 बजे रेकुआ नसीरपुर मोड़ के पास हुई मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई करते हुए 25,000 का इनामी बदमाश घायल कर दिया। बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से एक तमंचा, दो कारतूस, और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान सतीश सैनी, पुत्र स्व. मुन्ना सैनी, निवासी गुठौली, थाना बांसडीह रोड के रूप में हुई है।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) अनिल कुमार झा ने बताया कि नियमित चेकिंग अभियान के तहत जब पुलिस टीम रेकुआ नसीरपुर मोड़ के पास मौजूद थी। उसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया गया। आरोपी ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की और खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जानलेवा फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी गोली चलाई, जो उसके दाहिने पैर में लगी। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई जारी है।
कई आपराधिक घटनाओं में रहा शामिल
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है।
20 मई 2025 व 04 जून 2025 की रात्रि में पकड़ीडीह की देशी शराब की दुकान से शराब की पेटियां, नगदी और स्कैनर की चोरी की थी।
09 मई 2025 को थाना गड़वार क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की।
24 मई 2025 को जमुआंव नहर पुलिया, उभाव के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

