Ballia : निशुल्क शिविर में 80 से अधिक मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच

बलिया। काजीपुरा कस्बे में कुबा मस्जिद के पास रविवार को बलिया क्लीनिक की ओर से निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने स्वास्थ्य की जांच कराने के लिये मरीजों की भीड़ जुट गयी। बता दें कि बलिया क्लीनिक जेके काम्प्लेक्स ओक्डेनगंजरोड जामा मस्जिद विशुनीपुर के पास है। यहां चर्म रोग व स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. जेबा खान सप्ताह में पांच दिन सोमवार से गुरूवार और रविवार को मरीजों को देखती हैं।

वहीं हर शुक्रवार और शनिवार को बंद रहता है। चिकित्सा शिविर में लगभग 80 मरीजों ने पंजीकरण कराया और अपना स्वास्थ्य की जांच करवायी। इस दौरान डा. जेबा खान ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित सलाह दिया और बेहतर खानपान पर जोर दिया। इस अवसर पर फैजान खान, महताब आलम, राजू यादव, शहनवाज अहमद, अरविंद दुबे, अजित कुमार, पार्थ चौबे आदि मौजूद रहे।

