परशुराम सिंह बने लखनऊ व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष

लखनऊ। लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने जारी बयान में कहा कि लखनऊ व्यापार मण्डल की कार्यसमिति ने पूर्व डिप्टी एसपी परशुराम सिंह को नगर उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। परशुराम सिंह विगत कई वर्ष से लखनऊ के कई थानों में तैनात रहते हुए व्यापारी समाज के प्रति इनकी निष्ठा एवं समर्पण सराहनीय रहा है।
अतः अब यह लखनऊ व्यापार मण्डल के स्तम्भ के रूप में तन-मन-धन से व्यापारी समाज की सेवा करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ महामंत्री पवन मनोचा, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता ने यह जानकारी दी। नवनियुक्त नगर उपाध्यक्ष परशुराम सिंह ने कहा कि मैं व्यापारी के रूप में व्यापारी समाज की सेवा करूंगा।

