Ballia : साइबर ठगों ने किसान के खाते से उड़ाए 2.80 लाख रुपये, 19 बार में निकाली गई रकम

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के भाटी गांव निवासी किसान सुधाकर राय साइबर अपराधियों का शिकार हो गए। ठगों ने उनके सेंट्रल बैंक खाते से 19 बार में कुल 2 लाख 80 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित किसान ने इस संबंध में साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार, सुधाकर राय पुत्र स्व. भुवनेश्वर राय का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की सिकंदरपुर शाखा में है। उन्होंने बताया कि 23 जून 2025 को उनके मोबाइल नंबर 9452288547 पर 9304111894 नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को एक टेलीकॉम कंपनी का कर्मचारी बताते हुए उनके जियो नंबर 6306912766 को 4जी से 5जी में अपग्रेड करने का प्रस्ताव दिया। सुधाकर ने इस प्रस्ताव को खारिज कर कॉल काट दिया, लेकिन बार-बार कॉल आने के चलते अंततः उन्होंने फोन बंद कर दिया। उसी शाम उनका मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया, लेकिन खेती-बाड़ी के कार्यों में व्यस्त रहने के कारण उन्हें तत्काल इसकी जानकारी नहीं हो सकी।
बाद में 28 जून को जब वे सिकंदरपुर स्थित जियो सेंटर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका आधार लॉक कर दिया गया है और उसी नंबर पर किसी ने ई-सिम एक्टिवेट करा लिया है। शंका होने पर उन्होंने आधार सेवा केंद्र से भी संपर्क किया, जहां यही पुष्टि हुई। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर जब खाते की जांच कराई तो पता चला कि 2.80 लाख रुपये 19 अलग-अलग लेन-देन में निकाल लिए गए हैं। यह सुनकर सुधाकर राय सकते में आ गए और उन्होंने तुरंत साइबर सेल में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई।
स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता है और लोगों ने प्रशासन से साइबर ठगों पर शिकंजा कसने की मांग की है।

