Ballia : अब आनलाइन जमा होंगे गृह व जल कर, नपा अध्यक्ष ने की यह अपील

बलिया। नगर पालिका परिषद बलिया में अब गृह कर कर जल कर आनलाइन माध्यम से जमा होंगे, वहीं फार्म पांच का प्रयोग अब बंद होगा। नगरपालिका परिषद बलिया अध्यक्ष संत कुमार ने एक जुलाई से पालिका के सभी कर संग्रहकर्ता अमीनो को फार्म पांच के उपयोग पर रोक लगाने का आदेश दे दिया है और सभी प्रकार के करो को आनलाइन के माध्यम से जमा करवाने का निर्देश दिया है।
नगर पालिका परिषद बलिया में सभी प्रकार के कर जिसमें गृहकर ,जलकर, जलमूल्य आदि के धनराशि के संग्रह के लिए नगर पालिका के द्वारा फार्म पांच का प्रयोग किया जाता है चूंकि नगर क्षेत्र में 01 जुलाई 2025 से स्वकर निर्धारण प्रणाली लागू हो रही है। इस बाबत अध्यक्ष द्वारा सभी प्रकार के कर करदाताओ से आनलाइन के रूप में लेने के क्रम में सभी अमीनो को फार्म पांच के प्रयोग पर आगामी 01 जुलाई से रोकने का आदेश जारी किया है।
इस बाबत अध्यक्ष संत कुमार ने बताया की नगर क्षेत्र में शासन के आदेशनुसार स्वकर निर्धारण प्रणाली लागू हो रही है जिसमे नगर के लोग अपना कर सीधे नगर पालिका को आनलाइन माध्यम से भुगतान करेगे इससे पहले नगर पालिका के अमीन वार्षिक कर को फार्म पांच का प्रयोग कर कर संग्रह करते थे। इस व्यवस्था पर रोक लगाई गयी है और वित्त वर्ष 2024-2025 के सभी प्रकार के कर जिसमे गृह कर, जल कर आदि सभी आन लाइन पद्धति से जमा होंगे। इस प्रकार अमीनो के फार्म पांच के उपयोग को 01 जुलाई से प्रयोग नही करने के लिए लिए सम्बन्धित को आदेशित किया गया है। फार्म पांच का उपयोग केवल नगर पालिका के कैशियर को करने का आदेश है जिसे वे केवल अन्य कार्याे जैसे जल टैंकर मूल्य, विज्ञापन शुल्क आदि को जमा करने के लिए करेंगे। फ़िलहाल नगर वासियों के 2024-2025 के पूर्व के करो के संग्रह पर थोड़े दिनों के लिए रोक लगाई गयी है। नगर वासियों से 01 जुलाई 2025 से केवल वित्तीय वर्ष 2024-2025 का ही कर जमा कराया जायेगा।
नपा अध्यक्ष ने नगरवासियों से की अपील
नगरपालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार ने नगरवासियों से 01 जुलाई 2025 से फार्म पांच से किसी भी प्रकार के करों को भुगतान नहीं करने और करने वाले कर्मचारी की सूचना नगर पालिका परिषद को करने की अपील की है।

