Ballia : 31 अगस्त को बलभद्र पूजन पर होगा स्वजातीय सम्मेलन

बलिया। ब्याहूत जायसवाल कलवार महासभा की बैठक एलआईसी रोड स्थित कलवार धर्मशाला में हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 31 अगस्त को श्री बलभद्र पूजन पर स्वजातीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिये अलग-अलग टीम गठित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की अलग टीम बनेगी और लोगों से स्वाजातीय घरों में संपर्क के लिये अलग टीम बनेगी। परंपरा अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें समाज के बड़े नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल परिवर्तन की भी चर्चा की गयी।

महासभा के अध्यक्ष विजय बहादुर ने कहा कि कार्यक्रम स्थल को लेकर आम सहमति बन चुकी है, जगह फाइनल होने के बाद समाज को जानकारी दी जाएगी। बैठक में सभी स्वाजातीयों ने अलग-अलग विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नमिता राजे, पीजी सर, सर्वदमन जायसवाल, शंभूनाथ, अजय,अरविन्द, सत्यदेव, पवन, अनिल, अशोक जायसवाल, दीपक, विनोद, हरेश्वर प्रसाद, रोशन जायसवाल, नीलम, प्रीति, विधि, नेहा, मीरा प्रसाद, ऊषा रानी, अनीता गुप्ता, रीता रानी, पूनम प्रसाद, रीता जायसवाल आदि मौजूद थीं।

