Ballia : दोस्त बना दुश्मन, शराब पीने के बाद दोस्त को कुएं में धकेला

हरेराम यादव
मझौंवा (बलिया)। दो मित्र जमकर शराब पीने के बाद एक ने दूसरे को कुआं में धकेल दिया। नशा टूटने पर जब कुएं में गिरा युवक चिल्लाया तो पड़ोस के महिलाओं ने आवाज सुन कर हो हल्ला की। मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने साड़ी जोड़कर किसी तरह से उसको कुआं से बाहर निकाला। जिनकी तहरीर बैरिया थाने को रविवार की सुबह दी गई।
दया छपरा ग्राम निवासी अनिल कुमार पाण्डेय पुत्र शैलेश पाण्डेय 20 वर्ष ने अपने लिखित तहरीर में बताया है कि दया छपरा के ही अभिषेक कुमार पाण्डेय उर्फ धनंजय कुमार पाण्डेय पुत्र मुन्ना पाण्डेय शनिवार के शाम जब मैं ढलाई मशीन से काम करके घर आया तो मुझको शराब पीने के लिए गांजाहवा बाबा के पास स्थित भट्टी पर ले गए और मेरे ही पैसे से हम दोनों आदमी शराब पिए। उसके बाद अभिषेक के बाइक से हम लोग गांव आए।
जब हम घर के समीप आए तो अभिषेक पाण्डेय ने जान से मारने की नीयत से मेरा गला पकड़ कर घर के पास में स्थित कुआं में धकेल दिया और भाग गया मैं रात्रि में कुआं के अंदर से चिल्लाया तो पास पड़ोस के लोग मुझको साड़ी का सहारा देकर किसी तरह से बाहर निकाले। अभिषेक पाण्डेय एक बदमाश किस्म का आदमी है। कुछ दिन पहले मुझको बाइक से भी घायल किया था जिस पर कानूनी कार्रवाई की जाए। इस संबंध मे एसएचओ बैरिया राकेश सिंह ने बताया कि मामले कि जांच कराई जा रही है।

