Asarfi

Ballia : नंदवंशी प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किये गये मेधावी

width="500"

बलिया। आल इण्डिया महापद्मनन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसिएशन जनपद ईकाई बलिया के तत्वावधान में रविवार को नंदवंशी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उदय नारायण नंद ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षा को महत्व देते हुए कहा कि लक्ष्य निर्धारित करके पढें और आगे बढें। प्रतिभा सम्मान समारोह जैसे आयोजनों से प्रतिभाएं निकल कर सामने आती हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एलबी शर्मा अपर महासचिव, डा.सुनील कुमार ठाकुर नंदजी मण्डलाध्यक्ष, मंडल आजमगढ और नरेंद्र कुमार शर्मा नंदवंशी रहे।


नंदवंशी समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके प्रतिभा को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहन किया गया है, ताकि वह आगे चलकर अपने माता-पिता व क्षेत्र तथा समाज का मान सम्मान को बढ़ाते हुए देश के लिए गौरव बनें। इस वर्ष हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट तथा अन्य उच्च शिक्षा में मेधा का प्रतिमान स्थापित करने वाले होनहार मेधावी बच्चों को सम्मान स्वरूप नंद पट्टिका, नंद पदक, व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी
सम्मानित होने वालों में आर्यन शर्मा, अनुराग शर्मा, कशिश शर्मा, सुष्मिता कुमारी, प्रियांशु कुमार, स्नेहा कुमारी, सूरज कुमार ठाकुर, शुभम ठाकुर, निधि कुमारी, श्वेता ठाकुर, राज ठाकुर, विवेक ठाकुर, नीतीश कुमार, चांदनी ठाकुर, अनामिका ठाकुर, काव्य कुमारी, अंकिता कुमारी, प्रीति कुमारी, अंशुमन कुमार, अभिषेक ठाकुर सहित कुल 21 बच्चों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
नित्यानंद ठाकुर, रामजन्म ठाकुर, बेचन राम नंद, निर्मल कुमार एडवोकेट, कन्हैया ठाकुर नंद, अशोक कुमार नंद, ओमप्रकाश ठाकुर, सावित्री नन्दा, लता देवी, लक्षमी देवी, राधिका नंन्दा श्रेया कुमारी, शंकर ठाकुर ,सुरेन्द्र ठाकुर, धीरज ठाकुर, रामेश्वर ठाकुर, सुजीत ठाकुर, चंदन ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, सौरभ ठाकुर, प्रतिभा यादव, विदेशी लाल यादव, विरेंद्र ठाकुर, आदि लोगों की उपस्थिति रही।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *