Ballia : खेत में मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

अजय तिवारी
दोकटी (बलिया)। दोकटी थाना क्षेत्र के बहुआरा मौजे के दियारा क्षेत्र में स्थित हृदयानंद सिंह के खेत में रविवार के सुबह एक शव मिलने की सूचना पर दोकटी पुलिस पहुंची। शव का शिनाख्त उपेन्द्र मिश्र पुत्र स्वर्गीय बरमेश्वर मिश्र 45 साल निवासी लुटईपुर ग्राम पंचायत बहुआरा के रूप में हुई। मृतक के भाई तारकेश्वर मिश्र ने बताया कि कल यानि शनिवार की शाम करीब पांच बजे घर से श्रीपालपुर चट्टी पर जाने के लिए कह कर निकले थे। पता नहीं कैसे उनका शव दियारा क्षेत्र में पाया गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई तारकेश्वर मिश्र के तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शव के पास से एक साइकिल बरामद हुई जिसमे झोला था। परिवार के अनुसार उनका फोन भी उनके पास नहीं मिला। मृतक के दो लडके आदर्श और आदित्य है। मृतक किसी प्राइवेट कंपनी में बाहर करता है। ये कुछ दिन पहले हीं गांव आये थे।

