Asarfi

Ballia : छेड़खानी का विरोध करने पर सभासद पुत्र को बदमाशों ने मारी गोली

width="500"

बलिया। रसड़ा कोतवाली अंतर्गत रामपुर राजभर बस्ती के समीप छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने सभासद पुत्र को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गये। लोगों ने घायल को अस्पताल भेजा जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं इसकी जानकारी होतेे ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और आवश्यक जांच पड़ताल में जुट गयी।


घायल युवक नगर के वार्ड नंबर एक निवासी धनंजय राजभर (28) पुत्र बालचंद राजभर ने बताया कि दोस्त की बहन से बाइक सवार दो बदमाश छेड़खानी कर रहे थे। लड़की ने अपने भाई के मोबाइल पर फोन कर सूचना दी। सूचना पर अपने दोस्त के साथ बाइक से वहां गया, लेकिन दोनों बदमाश वहां से चले गए थे। हालांकि पीछाकर कर एक बदमाश को पकड़ा, तो उसने असलहा निकालकर उसके पैर में दो गोली मार दी। घायल युवक वार्ड नंबर 17 के सभासद बालचंद का पुत्र है। उधर, तीन नामजद समेत छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। इस बाबत रसड़ा कोतवाली प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी को तीन टीमें गठित
वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि रसड़ा थाने पर सूचना प्राप्त हुई की कुछ व्यक्तियों द्वारा धनन्जय राजभर पुत्र बालचन्द राजभर निवासी महावीर अखाड़ा वार्ड का 17 थाना रसड़ा को गोली मारकर घायल कर दिया गया है। परिजनों से तहरीर प्राप्त कर सुसंगत धाराओं पंजीकृत किया जा रहा है, तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु 3 टीमें गठित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *