Asarfi

Ballia : लापरवाही व दुर्व्यवहार करने को लेकर एसपी ने तीन पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

width="500"

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बैरिया थाने पर तैनात आरक्षी मनीष गोड़ एवं आरक्षी प्रियव्रत गोड़ तथा नगरा थाने पर तैनात आरक्षी अजय कुमार त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। एसपी के इस कारवाई से पुलिस विभाग में खलबली मची हुई है। निलंबित पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यवहार, अभद्र भाषा का प्रयोग करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता तथा अनुशासनहीनता बरतने का आरोप है।

गौरतलब हो कि दोकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर निवासी रोहित कुमार गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया था कि 5 जून 2025 की शाम करीब 5 बजे वह अपने जनसेवा केंद्र पर बैठा था, तभी बैरिया पुलिस चौकी के दो सिपाही पहुंचे और बिना कोई कारण बताए उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर चौकी ले गए। रास्ते में रोहित ने कई बार पूछा कि उस पर क्या आरोप है, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। चौकी में पुलिसकर्मियों ने रोहित को गालियां दीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उसके गांव का टिंकू खरवार नाम का युवक मोबाइल चोरी में शामिल है। इसी वजह से रोहित का मोबाइल नंबर सामने आया है।
रोहित ने बताया कि वह इस मामले से अनजान था। फिर भी पुलिसकर्मियों ने उसे लाठियों से पीटा। इससे उसके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। आरोप था कि पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत भी मांगी। रोहित ने अपनी शिकायत के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी संलग्न की थी। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने जांचोपरांत दोनों आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि तीनों पुलिस कर्मियों की शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी है।

नगरा थाने का मुख्य आरक्षी हुआ सस्पेंड
वहीं नगरा थाने पर नियुक्त मुख्य आरक्षी अजय कुमार त्रिपाठी पर एक व्यक्ति को पुछताछ के लिए थाना कार्यालय में बैठाये जाने के दौरान कार्यालय में अभद्र भाषा का प्रयोग करने, कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, स्वेच्छाचारिता एवं अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *