Asarfi

Ballia : ट्रक की टक्कर से बाइक सवार नाना व नाती घायल, हालत गंभीर

width="500"

बांसडीह (बलिया)। शनिवार की सुबह मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने सामने की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार नाना और नाती गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पहुंचे स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों के देते हुए घायलों को तत्काल बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद जिलास्पताल रेफर कर दिया गया। बलिया से भी उनकी हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। वही नाती को प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने वापस घर भेज दिया।
शनिवार की सुबह कस्बे के उत्तर टोला वार्ड न 14 निवासी 60 वर्षीय नंद लाल मिश्र अपनी पुत्री के सुसराल मिश्रवालिया से अपने 12 वर्षीय नाती लल्लू ओझा पुत्र अरविंद ओझा के साथ मोटरसाइकिल से बांसडीह आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक डीह बाबा स्थान के समीप पहुंची एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नंदलाल मिश्र सड़क पर और नाती लल्लू सड़क के दूसरी तरफ छिटक गए। वही मोटरसाइकिल भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद मौके बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। इसी आपाधापी के बीच मौका पाकर ट्रक चालक भी ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने नंद लाल मिश्र की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें बलिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं, नाती लल्लू ओझा को भी चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

17 दिनों में चली गयी कई जानें
विगत 17 दिनों में क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में कई लोगों की जान चली गई वही कई लोग गंभीर रूप घायल होकर अपना इलाज करा रहे है। उपरोक्त सड़क दुर्घटनाओं में कस्बे के वार्ड न पांच निवासी विजय गुप्ता, वार्ड न एक निवासी प्रकाश सिंह,शिवरामपुर निवासी परमशिला देवी असमय अपनी जान गंवा चुकी है,वही घायलों में अंशु तिवारी और सरल वर्मा गंभीर रूप से घायल होकर बेड पर पड़े हुए है। उपरोक्त सड़क हादसे तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की कमी को उजागर करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *