Ballia : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सनबीम में किया गया पौधारोपण

बलिया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल के विशाल प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर कुंवर अरुण सिंह, प्रशासक संतोष कुमार चतुर्वेदी, एनसीसी प्रशिक्षक लेफ्टिनेंट पंकज सिंह, एएनओ राजेंद्र सिंह, टीचर स्टाफ, खेल प्रशिक्षक राम यादव, आशीष गुप्ता, निखिल सिंह, एनसीसी कैडेट्स, एवं बच्चों ने विभिन्न प्रकार के छायादार व फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ कुंवर अरुण सिंह ने विभिन्न प्रकार के वृक्षों की उपयोगिता बताई। कहा कि वृक्ष हमारा जीवन है। एक पेड़ 10 पुत्र समान है। वृक्ष के बिना इस धरा पर जीवन असंभव है। इस भीषण गर्मी में हमें छायादार वृक्ष ही याद आते हैं और वही सहारा बनते हैं। हम में से प्रत्येक को वृक्षारोपण करना चाहिए एवं इसके संवर्धन व संरक्षण पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

