Asarfi

Ballia : अंतरराष्ट्रीय साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल दौड़ तीन जून को

width="500"

बलिया। अंतर्राष्ट्रीय साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन जिला साइकिल एसोसिएशन बलिया एवं गोपाल आईटीआई जीराबस्ती के संयुक्त तत्वाधान में आगामी तीन जून दिन मंगलवार को प्रातः 6ः30 बजे स्थान सेंट जेवियर्स स्कूल धरहरा से जीरा बस्ती पेट्रोल पंप तक 3 किमी साईकिल रेस का आयोजन किया गया है। इसमें बालक व बालिका खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है। विजेताओं को नगद धनराशि प्रथम विजेता को 1100, द्वितीय विजेता को 500, तृतीय विजेता को 300, चतुर्थ विजेता को 200, पंचम विजेता को 100 रुपये गोपाल आईटीआई जीराबस्ती द्वारा पुरस्कृत किया आएगा।

इसकी जानकारी देते हुए चन्द्रकांत राय ने कहा है कि साइकिल रेस मंगलवार को आयोजित किया गया है। आयोजन समिति के संयोजक डॉ अरविंद शुक्ल ने कहा है कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने एवं स्वास्थ्य के लिए सभी को साइकिल का उपयोग करना चाहिए। इच्छुक खिलाड़ी अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 8317099854 से संपर्क कर सकते हैं।
आयोजन समिति में धर्मेंद्र तिवारी, डॉ अरविंद शुक्ल, अजीत सिंह, वीरेश दुबे, बृज नारायण राय, सुबोध सिंह, भोला राय, अरविंद राय, दयानंद वर्मा, जितेन्द्र यादव आदि लोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *