Ballia : शिक्षक द्वारा छात्रा को भगाने के मामले में ग्रामीणों ने कोतवाली का किया घेराव, दरोगा पर लगा यह आरोप

बांसडीह (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम शिक्षक द्वारा नाबालिग हिंदू छात्रा को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में गोस्वामी समाज व स्थानीय लोग कोतवाली को घेराव करने पहुंच गए। मामले में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले में तत्काल किशोरी व आरोपित शिक्षक युवक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे में किशोरी की बरामदगी नही हुई तो इसे लेकर आंदोलन किया जाएगा।
प्रकरण में घेराव करने पहुंचे लोगो ने हल्का एसआई द्वारा छात्रा कों खोजने के लिए पैसे मांगने का आरोप लगाते हुए तत्काल निलंबन की कार्यवाही की मांग की। आरोप है कि दारोगा द्वारा पीड़ित पक्ष से कहा गया बेटी गायब होना कौन सी बड़ी बात है, बेटी गायब होती है तो बरामदगी में दो तीन महीने तक लग जाते है, उसमें बड़ा खर्च लगता है, वह कौन देगा।
इस दौरान विरोध करने पंहुचे लोगों में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री युवा नेता राहुल मिश्रा ने चेताया की अगर 48 घंटे में पुलिस इस मामले में संतोषजनक कार्यवाही नहीं करती तो मै कोतवाली के सामने आत्मदाह करूंगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

सैकड़ो की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोगो ने क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार से मिलकर मामले में उचित और त्वरित कार्रवाई की मांग की। क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार ने सभी को आश्वस्त किया और कहा कि आरोपी दारोगा पर विभागीय कार्यवाही की अनुशंसा उच्चाधिकारियों से की गई है। किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस टीम लगतार कार्य कर रही है, जल्द ही उसे बरामद कर लिया जाएगा। इस दौरान बवाल को देखते हुए मनियर और सहतवार थाने की फोर्स भी मौके पर बुला ली गयी थी। देर तक चली बहसबाजी के बाद थाने का घेराव करने वाले वापस चले गए। मौके पर हरेंद्र गिरी, सत्येंद्र गिरी, राहुल गिरी, बबलू सिंह, रामशंकर गिरी, मंटू सिंह, बुचन सिंह, चंदन मिश्र, अनूप सिंह, दीपक सिंह, आशू सिंह, रोहित सिंह, सुनील पर्वत, सौरभ सिंह, मिथिलेश तिवारी, शत्रुघ्न गिरी, विनोद गिरी, दिनेश तिवारी, अरुण सिंह, अविनाश मिश्र सिंटू, राहुल गिरी आदि मौजूद रहे।

