Ballia : सपा के प्रदेश सचिव सुनील सर्राफ का रोड शो 26 मई को

रोशन जायसवाल,
बलिया। समाजवादी पार्टी के नवमनोनीत प्रदेश सचिव सुनील सराफ का आगमन 26 मई को होने जा रहा है। इसके लिये स्वागत तैयारी जोर शोर से की जा रही है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों वाहनों का काफिला उनके रोड शो में शामिल होगा। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से आशीर्वाद लेने के बाद प्रदेश सचिव सुनील सर्राफ को एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है। संगठन को और मजबूत करने के उद्देश्य से सुनील सराफ बलिया के सपा की राजनीति में सक्रिय भूमिका में दिखेंगे। इसको लेकर उनके समर्थकों ने स्वागत की जोरदार तैयारी की है। इसमें समाजवादी पार्टी के स्थानीय स्तर के बड़े नेता भी शामिल होंगे।
जानकारी के अनुसार नवमनोनीत प्रदेश सचिव सुनील सराफ फेफना व चितबडागांव के बीच स्थित एक मैरिज लान से सैकड़ों गाड़ियों के साथ सोमवार को सुबह 11 बजे प्रस्थान करेंगे। इसके बाद फेफना, कपिलेश्वरी भवानी मंदिर, सागरपाली, हैबतपुर, बहेरी, चित्तू पांडेय, भृगु मंदिर, नया चौक, बालेश्वर मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करते हुए महाराजा अग्रसेन मार्ग (सिनमा रोड) चौक होते हुए सेनानी उमाशंकर सोनार प्रतिमा स्थल पर पहुंचेंगे। उसके बाद ओक्डेनगंज, विशुनीपुर होते हुए टाउन हाल पहुंचेगे जहां उनका स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है।

