विधानसभा चुनाव 2027 : विधायकों का होगा आडिट, कौन है कितना सालिड

लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2027 में भाजा के मौजूदा विधायकों की दावेदारी पर संकट आ सकता है। टिकट बांटने से पहले सभी विधायकों को जनता की कसौटी पर कसा जाएगा। विधायकों की लागों के बीच छवि परखने का काम शुरू भी कर दिया गया है।
सरकार और भाजपा चुनावी मोड में जाने से पहले अपने विधायकों के बारे में पूरा ब्योरा जुटाना चाहती है। इसलिये उनके कामकाज का आडिट कराया जा रहा है ताकि पता लगाया जा सके कि कौन विधायक जनता के बीच कितना मजबूत है। सूत्रों के अनुसार विधायकों का आडिट कराने का जिम्मा सरकार को सौंपा गया है। सरकार ने कुछ एजेंसियों को काम पर लगा दिया है। एजेंसियों ने गोपनीय तरीके से काम भी शुरू कर दिया है।
विधायकों के कामकाज और जनता के बीच छवि का आडिट कराने के साथ ही सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों के सामाजिक व राजनीतिक समीकरणों के आधार पर सर्वे कराने का भी फैसला लिया गया है। विधानसभावार सर्वे करके एक डाटा तयार किया जाएगा। साफ है कि विधानसभा चुनाव 2027 में विधायकों को टिकट पाने के लिये अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा।

