Ballia : परिवहन निगम की बसों से चारों धाम का दर्शन करेंगे भक्त

बलिया। परिवहन निगम श्रद्धालुओं को स्पेशल बसों से चारों धाम का दर्शन कराएगा। इसे अगले महीने से शुरू करने की योजना है। इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल और प्रयागराज के लिए दर्शन स्पेशल बसें चलाई जाएंगी। ये बसें वातानुकूलित होंगी। अयोध्या, वाराणसी, विंध्याचल और प्रयागराज में दर्शन-पूजन व स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं को इस बस की सुविधा मिलेगी। यह आम बसों की तरह स्टेशन पर श्रद्धालुओं को न छोड़कर तीर्थ स्थल के निकट तक लेकर जाएगी। इसके बाद एक निर्धारित समय पर एकत्र श्रद्धालुओं को वापस लेकर आएगी।
इससे श्रद्धालुओं को तीर्थ स्थलों पर जाने के बाद वापस आने के लिए बस स्टेशन नहीं तलाशना पड़ेगा। यह बस तीर्थ स्थल के निकट ही मिलेगी। बताया जा रहा है कि अधिकतर बसों को रात में चलाने की योजना बनाई जा रही है। हालांकि, अयोध्या दर्शन के लिए बसें सुबह जाएंगी। यह सुविधा रेलवे बस स्टेशन से देने की तैयारी की जा रही है।
इस संबंध में आजमगढ़ मंडल के आरएम मनोज वाजपेयी ने बताया कि अयोध्या, वाराणसी, विंध्यांचल व प्रयागराज के लिये दर्शन स्पेशल बसों को चलवाने की योजना है। अगले माह इसको शुरू करने की तैयारी है। इससे यात्रियों को इन चार तीर्थ स्थल पर जाने में काफी सहूलियत होगी।

