Ballia : नर्तकी के साथ नाचने को लेकर विवाद, धारदार हथियार के हमले से युवक घायल

बैरिया (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव मे बुधवार की रात मांगलिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत कर रहे आर्केस्ट्रा के नर्तकियों के साथ स्टेज पर नृत्य करने वाले एक युवक को दूसरे युवक ने धारदार हथियार से वार कर बुरी तरह घायल कर दिया। चिकित्सको ने गंभीरावस्था में युवक को वाराणसी रेफर कर दिया।
बैरिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला गांव में पंकज साहु के घर बुधवार की रात मांगलिक कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा बुलाया गया था। आर्केस्ट्रा में नर्तकियां स्टेज पर नाच रही थी। उसी में उक्त गांव के सोनू चौबे 33 वर्ष स्टेज पर चढ़कर नर्तकियों के साथ नृत्य करने लगे। पंकज शाह के घर रिश्तेदारी में आए तिवारी के मिल्की गांव निवासी अमित साह को यह अच्छा नहीं लगा। उसने धारदार हथियार (भुजाली) से सोनू चौबे के सर पर वार कर दिया।
हाथ पर भी धारदार हथियार से चोट पहुंचा। जिससे वह खून से लथपथ होकर स्टेज पर गिर कर छटपटाने लगा। स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवरसा पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के देखरेख में घायल सोनू चौबे को सोनबरसा अस्पताल से चिकित्सको ने जिला अस्पताल रेफर किया। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक सोनू चौबे की स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक बैरिया राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

