Asarfi

Ballia : सभी दलों के नेताओं ने शेरे-बलिया चित्तू पांडेय को किया याद

width="500"

बलिया। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और प्रथम कलेक्टर शेरे बलिया चित्तु पांडेय की 131वीं जयंती के अवसर पर सभी दल के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं उनकी प्रतिमा स्थित चित्तु पांडेय चौराहा पर एकत्रित होकर माल्यार्पण और पुष्पांजलि किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उमाशंकर पाठक ने कहा कि आज अपने सेनानियों के त्याग तपस्या बलिदान के कारण ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे हैं और हम भारत को विकास की तरफ अग्रसर कर रहे हैं जो अंग्रेजी सूर्यास्त कभी नहीं होता था उसको बलिया के वीर सपूत ने 1942 में शेरे बलिया चित्तु ने अस्त कर 14 दिन के शासन और स्वाधीनता के साथ संचालन कर बलिया का नाम भारत में पूरे विश्व में स्वर्ण अक्षर में अंकित किया।

भाजपा नेत्री संध्या पांडेय ने कहा कि भारत छोड़ो को नारो को अगर बलिया में सही का चरितार्थ करने का जो काम हमारे बलिया के वीर सेनानियों ने किया है उसके लिए हम सदैव उनके लिए ऋणी रहेगे।
सपा नेता राजकुमार पांडेय ने कहा कि जब जब आजादी की बात आएगी तो बलिया का नाम सदैव ऊपर रहेगा क्योंकि हमारा इतिहास 1857 से लेकर 1942 तक और भारत में पहली बार आजादी की किरण चमकाने में शेरे बलिया चित्तु पांडेय बलिया का ही नाम रहा है और सदैव सुनहरे अक्षरों में दर्ज रहेगा।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में परमात्मा पांडेय, विनय पांडेय, उषा सिंह, रामकृष्ण यादव,सत्य प्रकाश उपाध्याय मुन्ना, संतोष चौबे चुन्नू, चिराग उपाध्याय,अजीत सिंह, आशीष प्रताप सिंह, दीपक श्रीवास्तव, लल्लू सिंह,फूलबदन तिवारी, मुखिया पांडे, महाप्रसाद चौबे, आनंद विक्रम सिंह,रमाशंकर तिवारी, वैभव श्रीवास्तव, नागेंद्र यादव, यश मिश्रा बंटी,प्रशांत पांडे ऋषु, राहुल चौबे, अवधेश ठाकुर, रघुनाथ पाल, अबुल फैज, प्रेम शंकर तिवारी, दिव्य प्रकाश पांडेय, विनोद यादव, हिमांशु मिश्रा, बलवंत चौहान, संतोष गुप्ता, रिशु पांडेय, निल कुमार आदि उपस्थिति रहे। अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष गोरखपुर विश्व विद्यालय निर्मल उपाध्याय व संचालन जैनेंद्र पांडे मिंटू ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *