Ballia : ग्रामीणों का प्रतिरोध, दूसरे दिन भी ठप रहा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य

बैरिया (बलिया)। अन्डरपास की मांग को लेकर ग्रामीणों के प्रतिरोध व धरना प्रदर्शन के चलते टेंगरही में ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य दूसरे दिन भी ठप रहा। इस बीच ग्रामीण टेंट डालकर निर्माण स्थल पर लगातार चौबीसों घंटे धरना दे रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्रीन फील्ड के परियोजना प्रबंधक आजमगढ़ एसपी पाठक पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने आश्वासन दिया था कि टेंगरही के रामा बाबा के स्थान के पास अंडरपास का निर्माण कराया जाएगा, किंतु अब मुकर कर रहे हैं। हम लोग किसी भी कीमत पर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण बिना अंडरपास के बनने नहीं देंगे।
इस बीच सोमवार की शाम एनएचआइ के इंजीनियर सुधांशु कुमार धरना पर बैठे ग्रामीणों से बात करने के लिए मौके पर पहुंचे। उनसे बात भी हुई किंतु सहमति नहीं बन पाई। ग्रामीण बिना अंडरपास के ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य नहीं होने देने पर अडिग है।
इस बीच ग्रामीणों ने मंगलवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय बैरिया पहुंचकर उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। उप जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि हर हाल में उनकी बातों को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा। मेरा प्रयास है की ग्रामीणों के लिए यहां अंडर पास बने। ज्ञापन देने के बाद धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व प्राचार्य सुरेश सिंह, राणा सिंह, हरेन्द्र पाण्डेय, अंशुमान सिंह, देवतानंद यादव, पूर्व प्रधान लाल बाबू पांडेय, गुप्तेश्वर राम, श्याम बाबू सिंह, चंद्रशेखर यादव सहित दर्जनों लोग शामिल थे।

