Ballia : शहर के चौराहों के सौंदर्यीकरण का तैयार किया जा रहा प्लान

कलेक्ट्रेट चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान किया गया तैयार
बलिया। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद, बलिया को यातायात की दृष्टिगत से जाम से निजात दिलाने के लिए तथा सौंदर्यीकरण की दिशा में विशेष कदम उठाया गया है, जिसके दृष्टिगत कलेक्ट्रेट चौराहे का आर्किटेक्ट प्लान तैयार किया गया, चौराहे का चौड़ीकरण, डिवाइडर, पौधारोपण, ट्रैफिक लाइट, एल.ई.डी. स्क्रीन,डिजिटल कैमरा आदि से सुसज्जित किया जाएगा।

यह जानकारी मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन ने देते हुए बताया कि वर्तमान में ओवरब्रिज के सौंदर्यीकरण का कार्य गतिमान है। ओवरब्रिज के ऊपर बटरफ्लाई लाइट और नीचे सुंदर पेंटिंग के साथ सुंदर लाइट लगेंगी और ग्रीन बेल्ट बनाई जायेगी।

इसके साथ ही कुंवर चौराहा, एन.सी.सी. तिराहा, चित्तू पाण्डेय चौराहा, जगदीशपुर चौराहा और बिशनीपुर चौराहा के सौंदर्यीकरण का भी प्लान तैयार किया जा रहा है।

