Ballia : पूर्व सांसद भरत सिंह के घर पहुंचे नीरज शेखर

बलिया। पूर्व सांसद भरत सिंह के घर नवकाटोला गांव में राज्यसभा सांसद नीरज शेखर पहुंचे और काफी देर तक पूर्व सांसद से वार्ता करते रहे। इस दौरान राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने पूर्व सांसद भरत ंिसह के छोटे भाई त्रिभुवन सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान भरत सिंह ने बताया कि आठ अप्रैल काम क्रिया है। इस दौरान राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षक व अन्य लोग श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। बता दें कि पूर्व सांसद के घर पर आकर विभिन्न पार्टियों के बड़े नेता, कार्यकर्ता आकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त कर चुके है।

