Ballia : शिव मंदिर पर बच रहे लाउडस्पीकर को थानाध्यक्ष ने बंद कराया

चितबड़ागांव। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 6 पटेल नगर में स्थित तेलिया पोखरा से सटे शिव मंदिर पर बज रहे माइक को थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह ने सोमवार को बंद करा दिया। जिसके बाद थानाध्यक्ष के इस कृत्य से लोगों में काफी रोष व्याप्त है। बताते चलें की थानाध्यक्ष ने तेलिया पोखरा के पास स्थित शिव मंदिर पर आरती के समय लाउडस्पीकर बंद करा दिया था वहीं पुजारी हरिशंकर का कहना है की थानाध्यक्ष द्वारा किसी उच्चाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए लाउडस्पीकर बंद करा दिया था। जब लोगों को इस मामले की जानकारी हुई तो लोगों में थानाध्यक्ष के इस कार्यवाही से काफी नाराज़गी जताई।
वहीं इस मामले में व्यापार मंडल चितबड़ागांव के अध्यक्ष पप्पू केशरी ने थानाध्यक्ष के इस कृत्य पर निंदा करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी के सरकार में एक तरफ मन्दिरों का जिर्णाेद्धार कराया जा रहा जिसके क्रम हमारे नगर पंचायत में काली मन्दिर मालवीय नगर, पहलुराम का प्राचीन शिव मंदिर जिसपर नगरपंचायत द्वारा जीर्णाेधार का कार्य कराया जा रहा है।
वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत के प्राचीन शिव मंदिर पर थानाध्यक्ष द्वारा लाउडस्पीकर बंद कराया बहुत ही ग़लत है। जिसकी लिखित शिकायत जिले के आला अधिकारियों सहित माननीय मुख्यमंत्री महोदय से किया शिकायत की बात कही इस मामले में जब थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया की ईद के चलते लाउडस्पीकर बंद करने बात कही जब लाउडस्पीकर बंद करने के लिए शासनादेश की बात कही तो उन्होंने इस आरोप को निराधार बताया।

