Ballia : मदर टेरेसा स्कूल के बच्चों को मिला वार्षिक रिपोर्ट कार्ड

हरेराम यादव,
मझौंवा। मदर टेरेसा कान्वेंट स्कूल पचरुखिया मे वार्षिक रिपोर्ट कार्ड शनिवार को खुशनुमा माहौल में वितरित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्रों ने अतिथियों के समक्ष इंग्लिश डिबेट की शानदार प्रस्तुति की तथा कथक नृत्य के माध्यम से सभी के मन को भाव विभोर कर दिया। विद्यालय में बच्चों द्वारा की गयी पेंटिंग व ड्राइंग की आर्ट गैलरी भी लगाई गई। टॉपर्स को टीका लगाकर वह उनके अभिभावकों को प्राउड पैरंट्स का टैग देकर प्रोत्साहित किया गया। रिपोर्ट कार्ड मिलते ही बच्चों के चेहरे खिल गए।

इस दौरान प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को ट्रॉफी, मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि सफलता एवं असफलता अपने हाथ में निश्चित है। आज बड़ा संयोग है कि सार्वधिक अंक पाने वाले बच्चों को मेरे हाथों प्रशस्ति पत्र के साथ अंक पत्र, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देने का अवसर मिला है। कोई जरूरी नहीं कि तेज बच्चे अपने रिजल्ट में कमजोर साबित न हो जाए और उसका रिजल्ट खराब हो जाए। इसके लिए यह आवश्यक है कि सावधानीपूर्वक मेहनत लगान एवं अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण कर हर बच्चों को मेहनत करनी चाहिए। पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि आज कंप्यूटर का युग है। पठन पाठन जहां काफी आसान हो चुका है, वहीं मानसिक मेहनत काफी बढ़ गई है। सफल छात्र छात्राएं अपने जीवन में सफलता का मुकाम हासिल करें, ताकि उनके गुरुजनों माता पिता स्कूल क्षेत्र जिला एवं प्रदेश का नाम रोशन हो सके। उन्होंने स्कूल के प्रशासनिक व्यवस्था की सराहना की।

वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह में प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह व स्कूल के प्रबंधक प्रेम किशोर ने टॉपर्स को सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन देखकर अभिभावकों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्या जगत में एम टी सी एस का कोई जबाब नहीं। यही ऐसा विद्यालय है, जिसमें बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान कराई जा रही है। प्रबंधक प्रेम किशोर ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि आपकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई। यह वाकई एक शानदार ंबीपमअमउमदज है। मुझे यकीन है कि आप आगे भी ऐसे ही सफलता के शिखर पर चढ़ते रहेंगे।

प्रधानाचार्य कुसुमलता सिंह ने अभिभावकों से कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। हमें उनके साथ खड़े होकर उनका मनोबल बढ़ाते रहना चाहिए। बच्चे गलत संगत में न पड़े, इसके लिए जरूरी है कि वे निगरानी में रहें। हर छोटी-बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। उनकी सराहना करें और मार्ग दिखाएं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

