Ballia : नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाला शिक्षक गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

बलिया। फेफना थाना पुलिस ने दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। उल्लेखनीय है कि वादी द्वारा थाना फेफना जनपद बलिया पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि 10 मार्च को मेरी नाबालिग पुत्री जो कक्षा तीन की छात्रा है, मेरी लड़की द्वारा वताया गया कि, विगत कई दिनो से मेरे साथ कोचिंग मे पढ़ाने वाले टीचर मंजीत सिंह पुत्र दयानन्द सिंह निवासी सहदेश पोस्ट डुमरी थाना फेफना के द्वारा कोचिंग सेन्टर मे सभी बच्चो के चले जाने के बाद मुझे गणित पढ़ाने के लिए अलग से रोककर मेरे साथ कई दिनो से दुष्कर्म करते थे और मुझे किसी को न बताने के लिए जान से मारने की धमकी देते थे।
पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गयी थी। इसी क्रम में मंगलवार को फेफना थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी मय हमराह गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित अभियुक्त मंजीत सिंह पुत्र दयानन्द सिंह निवासी ग्राम सहदेश थाना फेफना जनपद बलिया को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पियरिया चट्टी के पास से धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

