Ballia : भोजपुरी हिरोइन बनाने का प्रलोभन देकर दो किशोरियों को बनाया बंधक, जबरन आर्केस्ट्रा में करवा रहा नृत्य

बैरिया (बलिया)। आर्केस्ट्रा संचालकों द्वारा बंधक बनाकर दो नाबालिग किशोरियों से जबरदस्ती मारपीट कर आर्केस्ट्रा में काम करवाने के लिए मजबूर करने की शिकायत बैरिया पुलिस से गुरुवार को पीड़िताओं द्वारा की गई है। आरोप है कि निकटवर्ती जानकी बाजार थाना बड़हरा खवासपुर का रहने वाला एक व्यक्ति व बैरिया का एक व्यक्ति अन्य चार लोगों के साथ मिलकर किराया पर रानीगंज बाजार में किराये कमरे लेकर आर्केस्ट्रा खोल रखा है। जो जबरन उन लोगों से आर्केस्ट्रा में नृत्य कराने पर अमादा हैं। मना करने पर उनके साथ मारपीट किया जा रहा है।
किशोरियों ने शिकायत किया कि उनको भोजपुरी सिनेमा में काम दिलाने का प्रलोभन देकर कानपुर से यहां लाया गया था और यहां उन्हें आर्केस्ट्रा में नृत्य करने को मजबूर किया जा रहा है। मना करने पर उनके साथ मारपीट की जा रही है।
इस प्रकरण की जांच कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने हलका इंचार्ज रानीगंज आरपी बिंद को सौंपा है। आरपी बिंद मामले की जांच कर रहे हैं। कोतवाल ने बताया कि इस तरह की मनबढ़ई बर्दाश्त नही जायेगी। प्रकरण मे शिघ्र कार्यवायी होगी। पुलिस आरोपियो के तालाश मे जुटी हुई है।

