Ballia : हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा के भक्तों ने किया दर्शन पूजन

बलिया। बोल बम-बम बोल… जय शिव-जय शिव… ऊं नमः शिवाय… हर-हर महादेव… के इत्यादि उच्चारण संग महाशिवरात्रि पर बुधवार को भगवान भेले के भक्तों ने शिवालयों में जलाभिषेक किया।

बाबा के दीवानें शिवालयोें की ओर बढ़ते रहे। भक्तों की उमड़ी भीड़ को देखने से ऐसा लगा रहा था मानों शिवालयों पर ‘जनसमुन्द्र’ उमड़ पड़ा हो।

औघड़दानी की बारात के स्वागत को नगर के विभिन्न मार्गाे पर नाश्ता-पानी का भ्रपूर इंतजाम किया गया था। वहीं बुधवार को भोर से ही बाबा के भक्तों का रेला शिव मंदिरों पर उमड़ पड़ा।

श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा का जलाभिषेक कर रहे थे। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चुस्त दुरूस्त थी।

शहर के बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर पर भक्तों की लंबी लाइनें देखने को मिली। बाबा का दरबार रंग बिरंगे झालरों से जगमगा उठा।

इसी क्रम में नगर के कैलाश धाम रोड स्थित कैलाश धाम (ठाकुर जी) मंदिर में बुधवार की सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। श्रद्धालु हाथों में फल-फूल, दूध, गंगाजल, चंदन, अक्षत, बेलपत्र, शहद, भांग, धतूरा आदि पूजन सामग्री लेकर कतार में लगे हुए थे। श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया जाता रहा। मंदिर प्रबंध समिति के शंभू सिंह, भगवान बाबा, अनूप चौबे, पारस ठाकुर, संतोष कुमार शुक्ल, अरूण कुमार सिंह बबलू, राजेन्द्र पांडेय, कन्हैया, मनोज आदि श्रद्धालुओं के सहयोग में लगे रहे।

