Ballia : 11 दिनों से गायब है यह युवक, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के निवासी हैदर शेख उर्फ चुन्नू 30 वर्ष पुत्र मुहैयाद्दीन शेख उर्फ झिंगुर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया है। परिजनों ने हैदर की सभी जगहों पर काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। परिजनों ने इसकी सूचना सुखपुरा थाना पर दी। जानकारी के अनुसार 15 फरवरी 2025 से हैदर शेख अचानक ही गायब हो गये। परिजनों की सूचना पर सुखपुरा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी लेकिन 11 दिन बीत जाने के बाद भी हैदर शेख का कहीं पता नहीं चला। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

