Ballia : फर्जी जमीन की रजिस्ट्री करना वाला अभियुक्त गिरफ्तार

बलिया। सदर थाना कोतवाली पुलिस ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर छल पूर्वक जमीन की रजिस्ट्री करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।
पुलिस के अनुसार 19 फरवरी 2025 को वादी रमा शंकर पाण्डेय पुत्र स्व. सत्य नारायण पाण्डेय साकिन रामपुर उदयभान, बलिया की तहरीर पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था। इसी क्रम में मंगलवार को अभियुक्त विजयशंकर पाण्डेय अपने विधिक सलाहकार के साथ थाना हाजा पर उपस्थित हुआ जिसे घटना के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए विस्तृत पूछताछ किया गया।

