Ballia : कड़ी निगरानी में हुई 163 केंद्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा

बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गयी है। हाईस्कूल की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8ः30 बजे से लेकर 11ः45 बजे तक हुई। इसके बाद इंटरमीडिएट द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर दो बजे से लेकर 5ः15 बजे तक हुई। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सचल दस्ता टीम चक्रमण करती रही। जिले में कुल 163 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इनमें पांच राजकीय, 67 अशासकीय और 91 वित्तविहीन स्कूल शामिल है।

परीक्षा में कुल एक लाख 26 हजार 757 परीक्षार्थी पंजीकृत है। हाईस्कूल में 59665 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट के 67092 परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिये पंजीकृत किये गये है। प्रशासन ने परीक्षा का नकलविहीन बनाने के लिये कड़े इंतजमात किये है। सभी परीक्षा केंद्रों पर गहन चेकिंग के बाद ही छात्रों को प्रवेश करने दिया जा रहा है।

परीक्षा की निगरानी के लिये सात जोलन मजिस्ट्रेट तैनात किये गये है। इसके अलावा 16 सचल दस्ता दल भी लगाये गये है। प्रत्येक केंद्रों पर एक केंद्र व्यवस्थापक और एक बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति की गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में 24 घंटे सक्रिय रहने वाला कंट्रोल रूम बनाया गया है। यहां 16 कम्यूटरों के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है।

