Ballia : एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को परिवहन मंत्री ने भेजा महाकुंभ

बलिया। प्राइवेट बसों से परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने अपने नगर विधानसभा क्षेत्र बलिया से करीब एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ रवाना किया है। बकायदे भोजन और नाश्ते के साथ धार्मिक यात्रा करायी है। बसों में दो-दो लोगों की जिम्मेदारी भी लगायी है। इधर आठ फरवरी से अब तक कई बसें प्रयागराज के लिये खुल चुकी है। और भी बसें प्रयागराज के लिये रवाना होगी। इसकी प्रशंसा बलिया में जमकर होे रही है। जनसंपर्क कार्यालय नारायण सिनेमा हाल के सामने से श्रद्धालुओं से भरी बसें रवाना हो रही है। श्रद्धालुओं को जाने के लिये पहले उनकी सूची तैयार की जा रही है। उसके बाद वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

