Asarfi

Ballia : 2047 में विकसित भारत का रोड मैप तय करेगा यह बजट : दयाशंकर मिश्र दयालु

width="500"

भाजपा कार्यालय पर गोष्ठी का किया गया आयोजन
बलिया।
केंद्रीय बजट 2025-26 पर भाजपा कार्यालय पर शनिवार को गोष्ठी आयोजित की गयी। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री व प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि मोदी सरकार का बजट गरीब, युवा, किसान और महिलाओं को समर्पित है। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह बजट 2047 में विकसित भारत का रोड मैप तय करेगा। बजट देश के सर्वांगीण विकास को समर्पित है। मोदी सरकार ने सर्वाधिक बजट शिक्षा पर खर्च किया है, क्योंकि शिक्षित समाज ही देश को आगे ले जा सकता है।
कहा कि मोदी सरकार ने ही शिक्षा विभाग को मानव संसाधन मंत्रालय से अलग किया है। देश के अन्नदाताओं के लिए दोगुना बजट दिया है। कहा कि सरकार का यह बजट अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बजट है। नौकरीपेशा, व्यापारियों और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत दी है आयकर में सात से बढ़ाकर 12 लाख तक छूट देने का काम किया है। केसीसी को तीन लाख से बढ़ाकर 5.5 लाख तक सीमा की गई है, कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रत्येक संकल्प सबका साथ- सबका विकास और सबका विश्वास को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के सर्वांगीण विकास एवं सामाजिक न्याय की प्रतिबद्धता के साथ जारी किया गया आम बजट आम नागरिकों को सशक्त बनाएगा।
कहा कि आज बेहतर भविष्य के लिए मध्य वर्ग को प्रधानमंत्री मजबूत करने में लगे हैं। प्रधानमंत्री का प्रयास है कि किसान खुशहाल रहे केन्द्रीय बजट में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषियोजना की घोषणा की गई है। कहा कि अगले पांच वर्षों में सरकारी मेडिकल कालेजों में 75000 नई सीटें जोड़ी जाएगी। मोदी सरकार ने मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को डबल इंजन सरकार का दूसरा प्रमुख स्तंभ माना है।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजय यादव, सुरेन्द्र सिंह, धन्नजय कन्नौजिया, नागेन्द्र पाण्डेय, विनोद शंकर दूवे, विजय बहादुर सिंह जयप्रकाश साहू, प्रदीप सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अशोक यादव, नितेश सिंह, माधव प्रसाद, सौरभ, नितेश मिश्रा, दिलीप गुप्ता, सत्येन्द्र सिंह, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *