Ballia : कपड़ा धोने के विवाद में ससुर ने विवाहिता को ईंट से कुंच कर किया अधमरा

बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के डेहरी शंकरपुर गांव में नल पर कपड़ा धोने के विवाद में ससुर ने विवाहिता को के ईंट से मुंह कुंच कर अधमरा कर दिया। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने सास ससुर सहित अन्य परिजनों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
डेहरी शंकरपुर निवासी कंचन देवी पत्नी अमरजीत चौहान ने नल पर कपड़ा धोने गयी। सास और ससुर ने विरोध किया और विवाहिता को लाठी डंडा के अलावे ससुर ने ईंट से मुंह कूच करअधमरा कर दिया। घटना 15 फरवरी की है। विवाहिता ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा है कि अपने नल पर स्वयं एवं बच्चों का कपड़ा धो रही थी, तभी उसकी सास देवंती देवी, ससुर सुरेन्द्र चौहान, चचिया ससुर रमेश चौहान एवं उनकी पत्नी प्रभावती देवी एक गोल होकर कहे कि तुम इस नल पर कपड़ा नहीं धो सकती है, जब मै कही कि इस नल में मेरा भी हिस्सा है तो सभी लोग मिलकर मुझे मार पिट कर अधमरा कर दिया और धमकी दिए कि यदि फिर नल पर आई तो जान से मार देंगे। मारपीट में मुझे गंभीर चोट आई है। पीड़िता की तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीएनएस के विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। मेडिकल हेतु सदर अस्पताल भेज दी है। यह घटना सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

