Asarfi

Ballia : द किंडर गार्डन एकेडमी द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

width="500"


सहतवार (बलिया)।
रामनेवाज मिश्रा सेवा संस्थान के तत्वावधान में रविवार की दोपहर में द किंडर गार्डन एकेडमी सुवहल के द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता जूनियर वर्ग कक्षा तीन से पांचवीं तथा सीनियर वर्ग कक्षा 6 से कक्षा 8 तक लिखित परीक्षा आयोजित हुई। उक्त सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 633 प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया। इस मौके पर विद्यालय का प्रधानाचार्य उत्कर्ष मिश्रा ने सहतवार संवाददाता को बताया कि प्रतियोगिता का परिणाम 23 फरवरी को घोषित होगा। साथ ही इसी दिन क्षेत्र के विशिष्टजनों का भी सम्मान समारोह का आयोजन होना है।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में दोनों वर्गों में प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय परिवार की तरफ से 1 वर्ष का फीस माफ कर दिया जाएगा। साथ ही द्वितीय, तृतीय सहित 10 स्थान तक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को उत्कृष्ट पुरस्कार से नवाजा जाएगा। बताया कि इस पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. विपिन पाठक संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र भाजपा होंगे।

विद्यालय प्रबंधक रोशनी मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों एवं उनके अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कहां कि बच्चों को उज्जवल भविष्य के लिए संस्था हमेशा खड़ा रहेगा। अंत में परीक्षा सकुशल संपन्न कराने में विद्यालय परिवार के भी श्रीमती मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर शिक्षक सौम्या सिंह, आदित्य सिंह, अंकित चौबे, राजू पटेल, आदित्य शर्मा, पुष्कर कुमार, राहुल मिश्रा, ज्ञानेंद्र पाठक सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
आनन्द सिंह पिन्टू

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *