Ballia : एसपी ने 14 निरीक्षकों व 10 उप निरीक्षकों का किया तबादला

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जनहित एवं प्रशासनिक हित में 14 निरीक्षकों व 10 उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव करते हुए नरही, खेजूरी, सुखपुरा, दोकटी और फेफना के थानेदारों का तबादला कर दिया है। इनको कार्यालय के विभिन्न पटलों से सम्बद्ध किया है। एसपी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि सम्बन्धित आदेश से अवगत होकर तत्काल वर्तमान नियुक्ति स्थान से नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालन सुनिश्चित करें।
बताते चलें कि जनपद मे बढ़ रही हत्याओं की संख्या से बलिया पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह उठने लगा है। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने हत्याओं के साथ साथ शराब तस्करी व गो तस्करी पर भी रोक लगाने के लिये यह कदम उठाया है।

