Ballia : कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, पकड़ा गया जावेद

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में हो रही अपराधो पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सदर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट से संबंधित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।
शनिवार को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त जावेद अहमद इस समय काजीपुरा रेलवे क्रासिंग के पास खडा है और कहीं जाने की फिराक मे यदि जल्दी किया जाये तो पकडा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर अभियुक्त जावेद अहमद पुत्र शौकत निवासी शनिचरी मन्दिर बिचलाघाट पोस्ट बेदुआ थाना कोतवाली को धर दबोचा। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए न्यायालय चालान कर दिया।

