Asarfi

Ballia : ज्ञान कुंज एकेडमी में 12वीं के छात्र-छात्राओं का धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

width="500"


सिकंदरपुर (बलिया)।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी ज्ञान कुंज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज बड़े ही धूमधाम से कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना, दीप प्रज्वलन, स्वागत गीत से हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय के द्वारा किया गया।

कक्षा 11वीं व 9वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया, जिसमें नृत्य, संगीत और गायन शामिल रहा। विदाई समारोह में 12वीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालयों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि हमे विद्यालय ने अपने गुरुजनों एवं प्रधानाचार्या द्वारा बहुत कुछ सिखने को मिला और हम सभी लोगों का धन्यवाद करते है।

विशेष रूप से अपने प्रधानाचार्या महोदया का जिन्होंने समय-समय पर हमारा मार्ग दर्शन किया है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुधा पाण्डेय ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगलकामना किया और आशीर्वाद दिया। विद्यालय के प्रबंधक डा० देवेन्द्र सिंह ने इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद दिया और भविष्य मंगलमय होने की शुभकामना दिया।

विद्यालय की उप प्रधानाचार्या शीला सिंह ने बच्चों को आशीर्वाद दिया, विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरुप पाण्डेय ने इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं जिसमें जे.पी. तिवारी, राजीव पाण्डेय, दीपक तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, आर.पी. सिंह, लक्ष्मण चौहान, प्रियंका त्रिपाठी, दिलीप पाण्डेय, रंजीत शर्मा, राकेश पाण्डेय, विनय यादव, अनिल साहनी आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
रमेश जायसवाल

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *