Asarfi

Ballia : नगर की जनसमस्याओं को लेकर एक सप्ताह से चल रहे सभासदों का क्रमिक-अनशन खत्म

width="500"


बलिया।
07 फरवरी 2025 को अपराह्न 12ः00 बजे परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह एवं अध्यक्ष संत कुमार ने अनशन स्थल पर पहुँच कर सभासदों के 11 सूत्री माँग पत्रों पर बात की, जिसमें सभासदों की तरफ से अमित कुमार दूबे ने बारी-बारी से सभी मांगों को सावर्जनिक रूप से रखा। जिस पर मंत्री के प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि नगर पालिका के 25 वार्डों में जल निकास की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रत्येक वार्ड में 10 लाख तक की नाले का निर्माण होगा और मैं इसे विधायक निधि से 2.5 करोड़ रुपए देकर तत्काल करवा दूँगा।

साथ ही मई माह के लास्ट तक 25 वार्डाें में 15 लाख तक कि एक-एक सड़क निर्माण कार्य भी कराया जाएगा एवं प्रत्येक वार्ड के आर ओ प्लांट को होली से पूर्व मरम्मत करा के चालू करा दिया जाएगा ताकि नगरवासियों को गर्मी में शुद्ध और शीतल जल मिल सकें। नगर पालिका के अध्यक्ष सन्त कुमार ’मिठाई लाल’ ने कहा रेहड़ी पटरी दुकानदार एवं सब्जी विक्रेता एवं फल विक्रेताओं के लिए जल्द ही उचित स्थान दिया जाएगा और उनसे अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होने दिया जाएगा। इनके लिए वेंडिंग जो निर्धारित कर सभासदों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराए जा सकेंगे जिनको जगह दी जाएगी।

साथी ही नगर में प्रकाश की व्यवस्था सही करने ले लिए बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइटों के पार्ट्स के आपूर्ति के लिए एवं नई स्ट्रीट लाइटों की निविदा जल्द कर दी जाएगी एवं नाली पर टूटी पटिया एवं क्रासडेन जल्द से जल्द मरम्मत करा लिए जाएँगे। पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि ददरी मेला 2023-24 एवं 2024-25 सहित सभी मद्दों के आय-व्यय का ब्यौरा 5 मार्च तक उपलब्ध करा दिया जाएगा। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र एवं नामान्तर की प्रक्रिया को सरल की जाएंगी और 21 दिन के जन्म प्रमाण पत्र को एक सप्ताह में एवं शेष जल्द से जल्द निर्गत कर दिया जाएगा और नामान्तर की प्रक्रिया 2 महीने से पूर्व करा दिया जाएगा। साथ ही स्वकर प्रणाली में बोर्ड बैठक के माध्यम से जनहित में कुछ सुधार कर लिए जाएँगे और मछली मार्केट को सभासद से प्रस्ताव लेकर कही अन्य जगह महावीर घाट पर शिफ्ट कर दिया जाएगा। चौक पर क्रमिक अनशन पर सभासद अमित कुमार दुबे, प्रेरक गुप्ता गौरव, सूरज तिवारी, ललित चौधरी, यशवंत सिंह, मुकेश यादव, धर्म भारती, अशोक सिंह मुटूर, दिलशाद अहमद सभासद प्रतिनिधि ददन यादव, रवि वर्मा, जितेंद्र शाह, सत्येंद्र कुमार बबलू, जितेन्द्र यादव, पवन गुप्ता, विनोद सिंह, राजीव रंजन, हीरा चौरसिया, आसिफ अली, पप्पू खरवार, अलाउद्दीन खान विकी, मनोज गुप्ता, अखिलेश सिंह झिंगन, सुमित मिश्रा, सजंय यादव, लक्की खां अनेक लोग समर्थन में शामिल रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *