Ballia : मां ब्रह्माणी मंदिर को दिया जाएगा भव्य रूप

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंदिर में अल्प विश्राम गृह का किया भूमि पूजन
बलिया। प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने शुक्रवार को ब्रह्माईन स्थित माँ ब्रह्माणी मंदिर में अल्प विश्राम गृह के निर्माण हेतु भूमि पूजन किया। इससे पहले उन्होंने मां ब्रह्माणी का दर्शन और पूजन कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात एसडीएम आत्रेय मिश्रा के साथ विधि-विधान से भूमि पूजन कर नींव की पहली ईंट रखकर पूजा-अर्चना किया। मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि माता के पूरी भव्यता के साथ विकसित किया जाएगा। मंदिर के आस-पास के रास्तों को चौड़ा करने के साथ ही यहां पर्यटन के लिहाज से भी कार्य कराया जाएगा। नवरात्र के दिनों में यहां लोगों की अपार भीड़ होती है, जिससे आमजन की आस्था को ध्यान में रखते हुए यहां जो भी आवश्यकता होगी उसका विकास कराया जाएगा। इस बीच मंदिर समिति के अध्यक्ष श्याम बिहारी सिंह व गणेश सिंह, अनिल तिवारी आदि ने मंत्री फूल माला पहनाकर तथा अंगवस्त्रम आदि से सम्मानित किया। इस दौरान एसडीएम आत्रेय मिश्रा, पूर्व मंत्री राजधारी सिंह, ग्राम प्रधान मुरली यादव, राजेंद्र सिंह, हर्ष सिंह, धर्मेंद्र सिंह, रत्नाकर राय, अमरनाथ राय आदि मौजूद रहे।

