Ballia : भारतीय नागरिकों के मानवाधिकार हनन पर अधिवक्ता आक्रोशित, डीएम को सौंपा ज्ञापन

केंद्र सरकार के विरुद्ध नारे किए बुलंद व की घोर निंदा
बलिया। सिविल कोर्ट के दीवानी एवं फौजदारी के अधिवक्ताओं ने अप्रवासी भारतीयों को हथकड़ी व बेड़ियों में जकड़कर अमेरिकी सेना के विमान से यातना पूर्ण तरीके से भेजने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सरकार विरोधी नारे लगाते हुए जिलाधिकारी को सौंपा है। साथ ही कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया है। जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन में अप्रवासी भारतीयों के सवाल को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत व उसके नागरिकों के मानवाधिकार को याद दिलायी है तथा भारत की मर्यादा, संप्रभुता व नागरिकों की गरिमा को शर्मसार किया गया है। साथ ही प्रधान मंत्री एवं विदेश मंत्री से त्याग पत्र मांगने की गुजारिश की है और इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ज्ञापन देने वाले अधिवक्ताओं में रणजीत कुमार सिंह, एस पी सिंह, गोरखनाथ पांडे, रामकृष्ण यादव, जितेंद्र यादव, शैलेष कुमार सिंह, अनिल सिंह, मनोज तिवारी, संजय राव, शिवाकांत, गया प्रसाद, घर्षनारायण प्रसाद, राजू, अविनाश, घनश्याम, उदयभान, फौजदारी राम आदि सैकड़ों अधिवक्ता शामिल रहे।
त्रिभुवन नाथ यादव एडवोकेट

