Ballia : नगर पंचायत मनियर के सड़क निर्माण में लाखों रूपये के घोटाले का आरोप
oplus_0

बलिया। आदर्श नगर पंचायत मनियर के सड़क निर्माण में लाखों रुपए का घोटाला का आरोप लगाया जा रहा है। नगर पंचायत मनियर के हरिजन बस्ती से मनियर बस स्टैंड तक जाने वाली मुख्य सड़क के हो रहे निर्माण में राजकुमार गुप्ता सभासद वार्ड नं. 12 व अन्य ने भारी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। सभासद का कहना है कि इसके इस इंटरलॉकिंग का टेंडर करीब 2 वर्ष पूर्व हुआ था, जिसमें टेंडर के संबंध में विवाद होने पर इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। आज लगभग 2 वर्ष बाद प्रशासक की नियुक्ति होने के पश्चात ठेकेदार मनियर नगर पंचायत में इसका निर्माण करवा रहा है। दस्तावेजों के अनुसार यह इंटरलॉकिंग लोक निर्माण विभाग से प्रस्तावित है तथा करीब 43 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है। इस इंटरलॉकिंग की सबसे खास बात यह है कि इसमें न तो बोल्डर डाला जा रहा है और न ही सड़क के बगल में बाजू जोड़ा जा रहा है फिर भी इस सड़क के निर्माण में लगभग 43 लाख रुपए खर्च किए जा रहे है। इस सड़क निर्माण की दूरी करीब 600 मीटर के आसपास है, जिसमें पुराना ईंट की जगह नई ईंट लगाना है उसके अलावा कोई भी प्रमुख काम नहीं है फिर भी यह सड़क की लागत 43 लाख रुपए है। इस संबंध में अधिशासी अधिकारी मनियर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि टेंडर में बोल्डर व बाजू जोड़ने का कोई भी एस्टीमेट नहीं है, लेकिन जब इस संबंध में नगर पंचायत मनियर के जेई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बोल्डर डालने का एस्टीमेट में नहीं है परंतु सड़क के बगल में बाजू जोड़ने का कार्य एस्टीमेट में है। सबसे बड़ी बात यह है कि नगर पंचायत में कार्यरत अधिकारियों के बयानों में ही भिन्नता सामने आ रही है। इस सड़क के संबंध में एक सभासद ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था उसके बाद सभासद ने एसडीएम बांसडीह को पत्र सौंप कर जांच की मांग की थी। अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी द्वारा इस सड़क की जांच कराई जाती है या उसे पत्र को ठंडा बस्ती में डाल दिया जाता है।
उद्देश्य कुमार सिंह

