Ballia : शहर के मालगोदाम तिराहे से पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बलिया। सदर कोतवाली पुलिस ने अपहरण से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार किया है और नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।
पुलिस के अनुसार तीन जनवरी को पीड़िता की मां द्वारा कोतवाली पर तहरीर दिया था कि मैं काम पर चली गई थी जब घर पर आई तो पता चला कि मेरी नाबालिग लड़की को राजा पुत्र विश्वनाथ राम निवासी ग्राम काशीराम आवास विकास कालोनी बलिया बहला फुसलाकर कहीं लेकर चला गया है। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ता में जुट गयी थी। इसी क्रम में गुरूवार को सिविल लाइन चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक अजय पाल अपनी टीम के साथ गड़वार तिराहे पर गश्त पर थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त.राजा को मालगोदाम तिराहे के पास से धर दबोचा। वहीं अभियुक्त के साथ अपहृता को सकुशल बरामद किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

