Ballia : पिकअप के चक्के के नीचे आया बाइक सवार, दर्दनाक मौत

बलिया। सुखपुरा थाना क्षेत्र के सोबईबांध चट्टी पर रविवार को देर शाम पिकअप के धक्के से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भृगु आश्रम बलिया के निवासी सुनील पांडेय (48) पुत्र तारकेश्वर पांडेय बाइक से कहीं निमंत्रण कर घर बलिया लौट रहे थे कि सोबईबांध चट्टी पर सिकंदरपुर की तरफ तेज गति से जा रही पिकअप ने बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक सवार पिकअप के पहिए से उनका सिर कुचल गया।
उनकी घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची सुखपुरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने परिजनों को इस घटना की सूचना देने के साथ ही मृतक के बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष सुखपुरा योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों से तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वैसे फरार चालक और पिकअप के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

