Ballia : विद्यार्थियों में है राष्ट्र निर्माण की शक्ति: डॉ. अभिनव नाथ तिवारी

बलिया। विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की शक्ति है। उक्त बातें सेंट जेवियर्स शैक्षणिक संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ अभिनव नाथ तिवारी ने आज कक्षा 12वीं के विदाई कार्यक्रम और विद्यालय के पूर्व छात्रों के मिलन के कार्यक्रम में कही।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की शक्ति छुपी होती है, जरूरत है इस शक्ति को जागृत करने की जो हमारे शिक्षक बखूबी कर रहे हैं। इस अवसर पर सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का विदाई कार्यक्रम समारोह आयोजित किया गया।

संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. अभिनव नाथ तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण की शक्ति छुपी होती है, जरूरत है इस शक्ति को जागृत करने की जो हमारे शिक्षक बखूबी कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने पूर्व छात्रों के आगमन और कक्षा 12वीं के विदाई कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं संदेश में हार्दिक बधाई दिया और कहा कि विद्यालय को गर्व है कि आप सभी ने अपने पूर्व विद्यालय को याद किया।

इसी में आप में से कोई प्रशासनिक अधिकारी है, कोई डॉक्टर है, कोई इंजीनियर है, कोई बिजनेसमैन है। समाज के हर वर्ग के विकसित व्यक्तित्व यहां मौजूद हैं। नेता से प्रणेता, शिक्षक और विश्व स्तरीय संपादक तक मौजूद हैं। विद्यालय के चेयरमैन एस.बी.एन. तिवारी ने सबको सामूहिक धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ शिक्षक इसके उपाध्याय एवं सीमा राय ने किया।

