Ballia : शहर के प्रमुख चौराहों से तार व खम्भे हटाने का एडीएम ने दिया निर्देश

रोशन जायसवाल
बलिया। शहर के प्रमुख चौराहों को हाईटेक बनाने के उद्देश्य से गुरूवार को निकायों के प्रभारी (एडीएम) त्रिभुवन ने अधिकारियों के साथ शहर के प्रमुख चौराहों का निरीक्षण किया। बिजली विभाग के एसडीओ ऋषिकेश सिंह यादव को निर्देश दिया कि चौराहों पर लगे तार व खम्भे को तत्काल हटाया जाय। इसको लेकर बिजली विभाग के एसडीओ ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द चौराहों से तार व बिजली के खम्भों को हटवा देंगे।

उनके साथ नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को भी निर्देश दिया कि चौराहों से तत्काल अतिक्रमण हटाया जाय। बताते चलें कि बलिया शहर के प्रमुखों चौराहों के चौड़ीकरण और यातायात टैªफिक सिंग्नल लगाने के उद्देश्य से डीएम के निर्देश पर अधिकारियों की टीम शहर में निकली हुई थी।

एडीएम त्रिभुवन और एसडीओ ऋषिकेश सिंह यादव, ईओ सुभाष कुमार सबसे पहले पानी टंकी चौराहा पहंुचे उसके बाद विशुनीपुर चौराहा, उसके बाद चित्तू पाण्डेय चौराहा पर पहुंचे और बिजली तार व खम्भे हटाने को बिजली विभाग को निर्देश दिया। मीडिया से बातचीत में एडीएम त्रिभुवन ने कहा कि फरवरी के अंत में शहर के चौराहे सुन्दर दिखने लगेंगे और काफी चौड़े हो जायेंगे।

चौराहों पर लगे खम्भे व तार को हटाने के बाद चौराहों की सुन्दरता बढ़ जायेगी। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी की सोच है कि बलिया शहर सुन्दर दिखे, इसी उद्देश्य से शहर को अतिक्रमण मुक्त कर जाम जैसे समस्याओं से निजात दिलाने के लिए चौराहों को अतिक्रमण मुक्त कराया जा रहा है।

